Home Uncategorized कोंडागांव में सड़क हादसा दो की मौत

कोंडागांव में सड़क हादसा दो की मौत

0

रायपुर। कोंडागांव के माकड़ी क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया है। रात करीब 12 से एक बजे के बीच हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्‍य घायल है। घायल व्‍यक्ति काे कोंडागांव के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि माकड़ी फरसगांव मार्ग पर शादी समारोह से लौटते हुए बलारी नाला के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया। जबर्दस्‍त टक्‍कर होने की वजह से आगे बैठे लक्ष्‍मी नारायण देवांगन व सत्य नारायण कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। वाहन में पीछे बैठा एक अन्‍य एक व्यक्ति घायल हो गया।