सुशांत सिंह राजपूत मुंबई के बांद्रा में माउंट ब्लैंक के डुप्लेक्स फ्लैट में रहते थे। उनके साथ उनके तीन हाउस स्टाफ, एक कुक और दो अन्य लोग भी रहते थे। सुशांत के सपनों का आशियाना अंदर से बेहद खूबसूरत दिखता था। उनकी पहली डेथ एनिवर्सिरी पर दिखाते हैं घर की एक झलक।
घर का एक-एक कोना था खूबसूरत
कुछ साल पहले एशियन पेंट्स ने सुशांत सिंह राजपूत के घर का एक वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था और घर के अंदर का एक-एक लुक दिखाया था। वीडियो की शुरुआत सुशांत के लिविंग रूम से होती है। इसके बाद वो स्टडी रूम और उनके मनोरंजन के लिए बने कमरे को दिखाते हैं। फिल्में देखने के लिए उनके घर पर एक प्रोजेक्टर लगा हुआ था जहां वो वक्त बिताया करते थे।
किताबें पढ़ने का था शौक
घर में बहुत सारी किताबें देखीं जा सकती हैं। कई जगह किताबों को रखने के लिए रैक बने हुए हैं। बालकनी में सुशांत ने बड़ा सा टेलीस्कोप लगा रखा था। यहां से वो सितारों और ग्रहों को करीब से देखा करते थे। वीडियो में सुशांत बताते हैं कि इस घर की तस्वीर उन्होंने तब पहली बार देखी जब बूडापेस्ट में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। देखते ही उन्हें यह पसंद आ गया था। वो कहते हैं कि ‘मैं वाकई इस घर में रहना चाहता था।’
टाइम ट्रैवेल कराता कमरा
लिविंग रूम के बारे में सुशांत कहते हैं कि ‘मैं अपने लिविंग रूम को टाइम ट्रैवलिंग कमरे के रूप में देखता हूं क्योंकि यहां अलग-अलग कहानियां हैं, अलग-अलग फॉर्म में हैं, अलग-अलग इतिहास की कहानियां हैं, भविष्य है, सबकुछ है।’ कमरे में कई जगह मेटल आर्ट वर्क और पुरानी फिल्मों के पोस्टर्स लगे हुए हैं।
कभी एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे सुशांत
सुशांत के घर के एक कमरे में नासा की कई तस्वीरें हैं। वो खुद भी नासा जा चुके हैं। सुशांत बताते हैं कि वो पहले एक एस्ट्रोनॉट बनना चाहते थे, बाद में एक पायलट बनना चाहते थे, फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। सुशांत कहते हैं, ‘आखिर में मैं कन्फ्यूज हो गया तो सोचा फिल्में कर लेता हूं जहां मैं सबकुछ बन सकता हूं।’