छत्तीसगढ़ उजाला
लूट मची हे लूट
लूट सके त लूट
ढाई बछर अऊ बाचे हे
सत्ता जाही छूट…
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरे होने जा रहे है। जो पार्टी अपनी पार्टी के नेता श्री टी॰एस॰ सिंह देव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा पूरा नहीं कर सकती है, वो भला शराबबंदी, कर्ज माफ़ी, 2500 बोनस, नियमितिकरण, नौकरी, 2500 बेरोज़गारी भत्ता, 1500 पेन्शन जैसे हमारी पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्री अजीत जोगी के जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शपथ-पत्र से कॉपी-पेस्ट किए वादे क्या ख़ाक पूरा करेगी?
नकल करने में भी अक़्ल की ज़रूरत होती है जिसका वर्तमान सरकार में कोई प्रमाण नहीं मिलता है! ढाई सालों में सिद्ध हो चुका है कि भूपेश सरकार की नीति और नियत दोनों में खोट है और न अकल है न शकल है, केवल दारू, रेत, कोयला, लोहा, ठेकों और पदों की नीलामी करने में दख़ल है।
छत्तीसगढ़िया इस अभूतपूर्व लूट के लिए कांग्रेस को कभी माफ़ नहीं करेंगे!
भवदीय
अमित जोगी