दिनांक 14, 6, 2021 दिन सोमवार
भूपेश सरकार के ढाई साल पूर्ण होने पर पूरी तरीके से फेल के विषय पर वादा खिलाफी गणेश नगर वार्ड नंबर 46 में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम को संबोधित किए छत्तीसगढ़ विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आदरणीय धरमलाल कौशिक ने कहा कि अब जनता सब जान चुकी है।जनता ने माना है भूपेश बघेल को भगाना है आज के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनमानस उपस्थित था।कौशिक ने कहा कि कांग्रेस का असली चेहरा अब उजागर हो चुका है।प्रदेश में हर तरफ भय व आतंक का माहौल बन गया है।जमीन से लेकर रेत,शराब का कारोबार फल फूल रहा है।
क्या हुआ तेरा वादा ढाई साल का हिसाब दो
सवाल तो पूछे जाएंगे जवाब देना होगा भूपेश सरकार, कांग्रेश के जन घोषणा पत्र में किए गए वायदे जनता के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकारसत्ता में आने के बाद वादा भी भूल गई घोषणापत्र कचरे के डिब्बे में डाल दिया गया। छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार को अपना वादा याद दिलाने जनता के साथ किए झूठे वायदे ढाई साल के कार्यकाल में घोषणा पत्र में किए वायदे को पूरा ना कर जनता के साथ सिर्फ छलावा किया गया।
भाजपा नेता डॉ अरुण शिवम पटनायक ने कहा कि प्रदेश में न शराबबंदी हुई, न ही युवाओं को रोजगार मिला। न बेरोजगारी भत्ता, ना वृद्धजनों को पेंशन बढाकर देना, ना विधवा बहनों को पेंशन बढा कर देना, किसानों के साथ धोखा छलावा हुआ।कांग्रेस गंगाजल लेकर झूठ बोलने वाली पार्टी है।आज तक अपने वादे को पूरा नही कर सकी। ना एक-एक दाना धान खरीदने का वादा न किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ ,ना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति कर पूर्ण माफ ना शहरी क्षेत्रों में संपत्ति कर मैं कटौती छूट, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ऐसा कोई भी वर्ग नहीं है जिससे किया गया वादा निभाया, विकास हुआ तो कांग्रेस के लोगो का।छत्तीसगढ़ सरकार के राज मैं भू माफिया, रेत माफिया, शराब माफिया, धान माफिया,प्रदेश में आज हर जगह भय आतंक दिख रहा है,,,आज केवल हर जगह माफिया ही दिख रहे है।
ढाई साल का हिसाब दो भूपेश बघेल जवाब दो जन जागरण अभियान की शुरुआत नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने सिरगिट्टी में किया।नागरिकों व माताओं बहनों के साथ ही युवा लोगों के बीच पहुंच कर छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज जनता के सामने भाजपा नेता आये।
आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, तिफरा सिरगिट्टी मंडल के अध्यक्ष बलराम देवांगन,पूर्व हज कमेटी के अध्यक्ष सैयद सैफुद्दीन,भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण पटनायक,पाठय पुस्तक के पूर्व सदस्य मनोज दुबे,जिला के मंत्री रामू साहू,अनिल कश्यप,अल्पसंख्यक जिला के मंत्री हनीफ खान,रितेश अग्रवाल,अनिल सूर्या महामंत्री,हरीश चंद्र साहू,सीनू राव पूर्व पार्षद,अमरदास बंजारे,नरेंद्र श्रीवास,मोती मरावी,विजय मरावी, दिनेश कौशिक,सैयद यूसुफ,अजय कश्यप,अंकित पाल,मोहम्मद रशीद,देव कुर्रे,जितेन कुर्रे,अरविंद, द्रोण,आगा खालिद,गणेश परिहार, मोनू रजक, गोविंद श्रीवास, दीपक मराठा,सैयद निजाम,राजा पाल सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं महिलाए उपस्थित रहे।