टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से दूर ही रखने का फैसला किया। वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जब भी वो कोई तस्वीर पोस्ट करती हैं वायरल हो जाती है। कृष्णा अपनी बोल्ड अदाओं के लिए जानी जाती हैं।
फ्लॉन्ट कर रहीं टोन्ड फिगर
कृष्णा श्रॉफ ने इस बार अपनी बिकिनी तस्वीर इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है। उन्होंने व्हाइट और ब्लू स्ट्रिप्ड बिकिनी पहनी हुई है और अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट कर रही हैं। कृष्णा ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है। वह स्विमिंग पूल के किनारे पोज दे रही हैं।
एक अन्य तस्वीर की पोस्ट
इसके अलावा कृष्णा ने स्विमिंग पूल के पास हॉट टब से एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वो पानी के अंदर हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘सभी को हैप्पी वीकेंड।‘ तस्वीर पर उनके फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ‘ऑसम’। एक ने कहा- ‘वॉव किशू’। एक अन्य ने लिखा- ‘टाइगर श्रॉफ को हाय कहना’।
साइक्लिंग करती दिखीं
एक वीडियो में कृष्णा साइक्लिंग करती दिखी थीं तो वहीं दूसरे में वॉकिंग करते। कृष्णा के वीडियोज को फैंस ने खूब पसंद किया था।
फिटनेस फ्रीक हैं कृष्णा
अपने भाई टाइगर की तरह वह भी फिटनेस फ्रीक हैं। कृष्णा अपने जिमिंग और वर्कआउट फोटोज-वीडियोज भी शेयर करती हैं। वहीं कृष्णा जिम चेन की ऑनर भी हैं। गौरतलब है कि कुछ वक्त पहले वो अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में थीं।