Home Uncategorized हरीतिमा टीम नगर में हरियाली का प्रतीक है – ऋषि शर्मा:

हरीतिमा टीम नगर में हरियाली का प्रतीक है – ऋषि शर्मा:

0

छत्तीसगढ़ उजाला कवर्धा::
विश्व पर्यावरण दिवस पर कवर्धा के कैलाशनगर हाईस्कूल में हरीतिमा टीम द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में नगरपालिका के अध्यक्ष ऋषि शर्मा और पार्षद गण मोहित माहेश्वरी, सुनील साहू, दलजीत पाहुजा, जाकिर चौहान आदि के आतिथ्य में सीएमओ ,इंजीनियर स्कूल स्टाफ के साथ साथ हरीतिमा टीम के सदस्यों ने अपने अपने हाथों से शाला परिसर में चारो ओर नए पौधे लगाकर स्कूली बच्चों के लिए छांव की व्यवस्था करने में अपना योगदान किया l


इस अवसर पर आयोजित संक्षिप्त संवाद कार्यक्रम में उपस्थितो को संबोधित करते ऋषि शर्मा ने कहा कि हरीतिमा टीम नगर में हरियाली का प्रतीक बन चुकी है आज जहां भी पौधारोपण हो और उसमें टीम की सहभागिता हो तो तो लोग पौधों के जीवन और वृद्धि के प्रति निश्चित हो जाते हैं इसके पीछे के कारणों में टीम की सतत निगरानी संवर्धन एवं पोषण की व्यवस्था करना है जो पौधों के जीवित रहने और बढ़ने के लिए जरूरी हैं l आमंत्रित अतिथियों का स्वागत स्कूल के प्राचार्य श्री चौधरी सर ने किया l


उक्त कार्यक्रम का संचालन टीम के संस्थापक संतराम थवाईत ने किया ,संवाद कार्यक्रम को मोहित माहेश्वरी ने भी संबोधित किया , पौधरोपण कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित करने अजय लुनिया,सुनील दोशी, लालू पाली,राकेश दोशी ,राजेन्द्र सलूजा,लवली बग्गा कुलजीत मुटरेजा उमेश चौहान महेश ठाकुर ,मनोज गुप्ता,अखिल अनिल जैन ,राजकुमार वर्मा ,संदीप कुमार आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा l