बिलासपुर दिनांक 03.06.2021- आज दिनांक को बिलासपुर जिले के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विक्रांत तिवारी का जन्मदिन नेहरू चौक स्थित मरवाही सदन में जेसीसीजे के कार्यकर्ताओं और शुभचिंतको द्वारा सादगी पूर्वक मनाया गया।आज बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।अपने जन्मदिन में विक्रांत स्व अजीत जोगी जी को याद किये।अपने जन्मदिन पर विक्रांत तिवारी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम सभी को अभी कमर कसकर पार्टी के लिए हमेशा तैयार रहना है।प्रदेश की जनता के हितों पर हमें आगे आकर लड़ना होगा।
इस अवसर पर श्री गुड्डा कश्यप, सुब्रत जाना, कमल जायसवाल, प्रदीप कुर्रे, सुनील वर्मा, दीपक राही, विजय सिंह राजपूत, मैडी यादव, रितेश बाजपेयी, अभिषेक चौबे, संतोष मेश्राम, कलीम खान, अभिषेक दिवाकर (सोनू),सतीश लस्कर आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।उक्त समाचार सुब्रत जाना मीडिया प्रभारी-jccj बिलासपुर ने जारी की है।