Home Uncategorized टीना दत्ता ने टॉपलेस फोटो पर गंदी गालियां देने वाले को चखाया...

टीना दत्ता ने टॉपलेस फोटो पर गंदी गालियां देने वाले को चखाया मजा,माफी के साथ बोला- सॉरी दीदी

0

टीना दत्ता की तस्वीरें इन दिनों सुर्खियों में हैं। बीते दिनों उन्होंने बोल्ड टॉपलेस फोटोशूट अपने फैन्स के साथ शेयर किया था। इन फोटोज पर लोगों ने तरह-तरह के कॉमेंट्स दिए थे। कुछ को तस्वीरें पसंद आई थीं वहीं कुछ ने उनको ट्रोल किया था। फोटोज पर बेहद अश्लील और घटिया कॉमेंट करने वाले एक ट्रोल की अक्ल टीना ने ठिकाने लगा दी। उसने टीना को डीएम करके माफी मांग ली है, साथ में ‘दी’ भी लिखा है।


यूजर ने दी थीं गंदी गालियां

टीना ने मल्टीकलर्ड पैंट्स में तस्वीरें शेयर की थीं। इस पर एक यूजर ने उनको गंदी गालियां दी थीं। टीना ने इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया था। इसके साथ यूजर को टैग करके टीना ने लिखा था, क्या यही तुम्हारी पर परवरिश है? लगता है तुम हर लड़की से ऐसे ही बात करते हो? साइबर पुलिस को टैग करके टीना ने ऐक्शन लेने के लिए भी लिखा था।

लाइन पर आया ट्रोल, बोला-दी

कुछ देर बाद टीना ने एक और स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसमें यूजर का कॉमेंट दिख रहा है, इसके लिए मुझे बहुत दुख है, दी। इस पर टीना ने लिखा है, और अचानक मैं दी कैसे बन गई… पोस्ट के लिए टीना ने कॉमेंट सेक्शन डीऐक्टिवेट कर दिया है।

टीना ने फोटोज के साथ लिखा था मैसेज

टीना ने अपने उन फोटोज के साथ लिखा था, क्या मैंने टेम्परेचर बढ़ा दिया है? मैंने सोचा नया महीना है तो कुछ अलग हो जाए। उन्होंने ये भी लिखा था कि ये तस्वीर एडिटेडहै। लेकिन अगर आपको लगता है कि आप अपनी बॉडी के साथ कम्फर्टेबल  हैं तो ठीक है। याद रखिए, वो करिए जो आपको कम्फर्टेबल फील करवाए, ये सोचे बिना कि दूसरे क्या सोचेंगे।