Home देश RSS ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट का किया खंडन, अखिल भारतीय प्रचार...

RSS ने इंडिया टुडे की रिपोर्ट का किया खंडन, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख ‘सुनील अंबेकर’ ने कहा: कोरोना पर RSS के विचार मनगढ़ंत तथा तथ्यों के विपरीत डाले गए

0

नई दिल्ली। आरएसएस के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने आज एक बयान जारी करते हुए देश की चर्चित समाचार पत्रिका इंडिया टुडे की उस रिपोर्ट का खंडन किया जो कोरोना महामारी पर पत्रिका में प्रकाशित हुई तथा उसमें सरकार और आरएसएस के बीच पनप रहे मतभेदों को लेकर मनगढ़ंत विचार बताया।

श्री अंबेकर ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि पाक्षिक पत्रिका इंडिया टुडे (31 मई 2021) के अंक में प्रकाशित रिपोर्ट आधारहीन, मनगढ़ंत तथा तथ्यों के विपरीत है. उपरोक्त विषय में संघ के अधिकारियों के साथ कोई चर्चा नही हुई है जैसा कि रिपोर्ट में बताया गया है. उन्होंने आगे कहा कि महामारी में संघ की भूमिका पर बात हुई. सरकार की भूमिका पर कोई चर्चा नही हुई. सामान्य बातचीत को सनसनी फैलाने के उददेश्य से बिना किसी संदर्भ के तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है. कोरोना के विपत्तीकाल में केवल भ्रांति फैलाने के उददेश्य से लिखी गई इस शरारतपूर्ण रिपोर्ट को हम एक सिरे से खारिज करते हैं।