भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने गौवंश के टीकाकरण की मांग पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक आर.के. सोनवाने से 16/5/21को की थी। जिसको विभाग ने गंभीरता से लिया और 18/5/21 को टीकाकरण करने का आदेश निकाल दिया ,जिस पर भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे ने खुशी व्यक्त करते विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
लेकिन धीरेन्द्र दुबे को विभाग के कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया , साथ ही राज्य पशु चिकित्सा संघ के पदाधिकारियों ने विभाग को पत्र भी लिखा है ,जिसमे अपनी समस्याओं का उल्लेख किया है , विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के लिए N95 मास्क , सेनेटाइजर , ग्लब्स , पी पी ई किट , फेसशील्ड, लिकविड शोप , का अभाव है , साथ ही लगभग 200 कर्मचारियों में मात्र 40 कर्मचारी ही कोरोना का टीका लगवाये है बाकि कर्मचारी को टीका ही नही लग पाया है , और न ही विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के टीकाकरण का शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
कुछ कर्मचारी कोरोना के शिकार हो चुके है ऐसी परिस्थितियों में कर्मचारियों को फील्ड में भेजकर कोरोना के संक्रमण को आमंत्रण देना ही है , और पर्याप्त संसाधन के अभाव में फील्ड में जाने से डर रहे है ,हालाकि एक प्राइवेट मेडिकल एजेंसी द्वारा कुछ सामग्री का निःशुल्क वितरण किया गया है जो पर्याप्त नही है।
इन सब संसाधनों के अभाव की जानकारी मिलने पर धीरेन्द्र दुबे ने संयुक्त संचालक आर.के .सोनवाने से फोन से चर्चा की और सबसे पहले कर्मचारियों का कोरोना टीकाकरण कराने जिला प्रशासन से मांग करने की बात कही एवम अपने कर्मचारियों के लिए पर्याप्त संसाधन 7 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने का आग्रह किया है , ताकि सुरक्षित एवम भयमुक्त होकर पशु चिकित्सा के कर्मचारी फील्ड में जाकर पशुओं के टीकाकरण का कार्य संपादित कर सके।