रायपुर। राजधानी के देवपुरी स्थित जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग ने नोटिस जारी किया है. स्वास्थ्य विभाग ने जांच में पाया था कि अस्पताल ने मरीजों से तय शुल्क से अधिक पैसे वसूल किए थे. जिसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है.
भाग ने जारी आदेश में कहा है कि जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल का निरीक्षण डॉ. सृष्टि यदु ने किया था. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीज मनीष मनोज साव के इलाज में कंसल्टेंशन, नर्सिंग चार्ज, पीपीई किट, आरएमओ, डॉक्टर और खाने खा अतिरिक्त चार्ज लिया है. जो कि शासन के निर्धारित दर से अधिक है.
इसके अलावा मरीज के पैथोलॉजी इन्वेस्टिगेशन में जो दर ली गई है, वह आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य सीजीएचएस की दरों से अधिक है. यह छत्तीसगढ़ शासन के दिशा निर्देशों का उल्लंघन है. इसलिए अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर 2 दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में जांच के लिए गई महिला अधिकारी से डॉक्टर बदसलूकी पर उतर आए थे. अस्पताल प्रबंधन से पूरे बिल और विस्तृत जानकारी चाही गई, डॉक्टर महिला अधिकारी से बदसलूकी और तेज आवाज में तू-तू मैं-मैं करते नजर आए थे. वहीं शासन द्वारा तय किए गए शुल्क से अधिक की वसूली मरीज से की गई थी.