बिलासपुर, 12 मई 2021/राज्य के 18-44 वर्ष आयु वर्ग के टीकाकरण हेतु ‘CGTeeka’ पोर्टल तैयार किया गया है। जिसका शुभारंभ आज 12 मई 2021 को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा किया जाएगा। वर्तमान में इस पोर्टल में सभी हितग्राहियों के लिए पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। पोर्टल की बीटा टेस्टिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने के उपरान्त शेड्यूलिंग और वैक्सीनेशन जैसी सुविधाएं भी इस पोर्टल के माध्यम से सभी पंजीकृत हितग्राहियों के लिए उपलब्ध हो जाएँगी।
जिन हितग्राहियों के पास मोबाइल अथवा नेट कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध नहीं है। ऐसे हितग्राहियों के लिए पंचायत मुख्यालयों, नगरीय निकायों के मुख्यालयों एवं नगर निगमों इत्यादि विभिन्न स्थानों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। जहाँ ऐसे हितग्राहियों का पंजीयन किया जा सकेगा।