Home Uncategorized सीमा में फिर आया पाकिस्तानी ड्रोन

सीमा में फिर आया पाकिस्तानी ड्रोन

0

जयपुर – पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को भारतीय सैन्य गतिविधियों की टोह लेने के लिए एक बार फिर ड्रोन यूएवी भेजा गया। शनिवार सुबह करीब 6.20 बजे श्रीगंगानगर जिले के हिंदुमलकोट बॉर्डर के पास खाट लबानाएफतुही और मदेरा क्षेत्र ड्रोन देखा गया।ड्रोन को देखते ही एंटी एयरस्ट्राइक गन सक्रिय हो गईं। बीएसएफ के जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद ड्रोन फिर दिखाई नहीं दिया।इससे पहले शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे भी पाक ने दो ड्रोन श्रीगंगानगर जिले के रेणुका और मदेरा में भेजे थे जो बीएसएफ जवानों द्वारा की गई फायरिंग के बाद वापस चले गए थे। शनिवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने के लिए बीएसएफ के जवानों द्वारा की गई फायरिंग की आवाज खाट लबाना तोही कोनी मेदरा कयू हेड आदि गांवों में सुनाई दिए। ग्रामीणों ने बताया कि फायरिंग के दौरान आसमान में लाल रंग की लपटें उठती दिखाई दीं। ग्रामीणों की मानें तो भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ड्रोन क्यू हैड चॉक और रोहड़ावली क्षेत्र के बीच कहीं गिराया गया है। बीएसएफ अथवा पुलिस के अधिकारी इस बारे में बोलने को तैयार नहीं है । जानकारी हो कि पाकिस्तानी ड्रोन शुक्रवार रात करीब पौने आठ बजे पाक सीमा से सटे राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में स्थित बीएसएफ की रेणुका और मंडेर चौकी की तरफ आया था। पाकिस्तानी ड्रोन के राडार पर आते ही बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज करीब 15 मिनट तक तक सुनाई दी। बीएसएफ अथवा पुलिस प्रशासन ने तो इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की लेकिन गामीणों और स्थानीय प्रशासन ने दोनों सीमा चौकियों के पास से ड्रोन के गुजरने की बात कही है। जानकारी के अनुसार फायरिंग के बीच ड्रोन वापस पाक सीमा में चला गया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी राजस्थान सीमा में पाक की तरफ से ड्रोन आ चुके हैं । 23 फरवरी को हिंदुमलकोट क्षेत्र में तारबंदी से पार पानी लगाने गए किसानों पर जीरो लाइन के पास पाकिस्तानी लोगों ने फायरिंग की। 24 फरवरी को अनूपगढ़ क्षेत्र में पाकिस्तानी क्षेत्र में दो बड़े धमाके हुए। रात को हुए इन धमाकों से भारतीय क्षेत्र में भी मकानों के दरवाजों व खिड़कियों में कंपन हुई।