Home Uncategorized महाराणा प्रताप जन्म जयंती के अवसर पर हिंदी विवि में राष्ट्रीय वेबिनार...

महाराणा प्रताप जन्म जयंती के अवसर पर हिंदी विवि में राष्ट्रीय वेबिनार रविवार को

0


वर्धा, 9 मई 2021: महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग, मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ तथा संस्कृति विद्यापीठ के संयुक्त तत्त्वावधान में महाराणा प्रताप की जन्म जयंती के अवसर पर ‘महाराणा प्रताप और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं मानवाधिकार की रक्षा’ विषय पर रविवार, 9 मई को
अपराह्न 3.30 बजे से राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल करेंगे. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप
पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक बी. नाग रमेश, (आईपीएस) , मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय चरित्र निर्माण संस्थान, दिल्ली संस्थापक अध्यक्ष श्री राम कृष्ण गोस्वामी,
विशिष्ट अतिथि के रूप में भक्तकवि नरसिंह मेहता विश्वविद्यालय, जूनागढ़, गुजरात के कुलपति प्रो. चेतन त्रिवेदी तथा इतिहासकार व शिक्षाविद
डॉ. कृष्ण स्वरूप गुप्ता, उदयपुर, मेवाड़, राजस्थान विचार रखेंगे.
मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. कृपाशंकर चौबे वेबिनार के संयोजक हैं. संस्कृति विद्यापीठ के अधिष्ठाता प्रो. नृपेंद्र प्रसाद मोदी धन्यवाद ज्ञापित करेंगे. वेबिनार का संचालन
विश्वविद्यालय के दर्शन एवं संस्कृति विभाग के अध्यक्ष डाॅ. जयंत उपाध्याय करेंगे.