Home Uncategorized कांग्रेस ने शुक्रवार की रात लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी...

कांग्रेस ने शुक्रवार की रात लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की

0

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार की रात लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की। कांग्रेस महासचिव एवं केंद्रीय चुनाव समिति प्रभारी मुकुल वासनिक ने बताया कि पार्टी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन सिंह घाटोवार को डिब्रूगढ़, मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल एस संगमा को तुरा तथा पार्टी के छत्तीसगढ़ मामलों के प्रभारी पी एल पुनिया के पुत्र तनुज पुनिया को बाराबंकी से उम्मीदवार बनाया है। वासनिक ने बताया कि तीसरी सूची में तेलंगाना से आठ, असम से पांच, मेघालय से दो तथा उत्तर प्रदेश, नागालैंड और सिक्किम से एक-एक उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गये हैं।