Home Uncategorized दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में असमंजस बरकरार

दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में असमंजस बरकरार

0

दिल्ली में आप के साथ गठबंधन को लेकर कांग्रेस में असमंजस बरकरार है। कार्यकतार्ओं के साथ-साथ नेता भी कन्फ्यूजन में हैं। प्रदेश कांग्रेस के गठबंधन से इनकार के बाद दिल्ली के प्रभारी पीसी चाको की आवाज में रिकॉर्डेड कॉल लोगों के पास आ रही हैं। कार्यकतार्ओं से राय मांगी गई है कि बीजेपी को हराने के लिए क्या आप से गठबंधन करना चाहिए। कांग्रेस के कार्यकतार्ओं और नेताओं को लग रहा है कि जब प्रदेश स्तर पर आप से गठबंधन नहीं होने की बात कही गई है, तो फिर से दिल्ली प्रभारी की ओर से इस पर राय क्यों मांगी जा रही है। कॉल कांग्रेस के शक्ति ऐप के जरिए दिल्ली के कार्यकतार्ओं तक पहुंच रही है। सूत्रों के अनुसार, दिल्ली के 56 हजार कार्यकर्ता शक्ति ऐप से जुड़े हुए हैं। गठबंधन के लिए ऐप के जरिए दोबारा कॉल आ रही हैं। इससे पहले भी कार्यकतार्ओं को फोन आ चुके थे। उस समय दिल्ली प्रभारी पीसी चाको की आवाज में ही यह रिकॉर्डेड कॉल की गई थीं। सूत्रों का कहना है कि पहली बार 22 हजार कार्यकतार्ओं ने अपनी राय दी। सूत्रों का कहना है कि इससे साफ लगता है कि कांग्रेस पूरी तरह से गठबंधन को तैयार है। कार्यकतार्ओं की राय दिखावटी है। जानबूझ कर इस बार बीजेपी को हराने की बात कही जा रही है, ताकि कार्यकर्ता अपना मन बदल ले। इस कॉल से न केवल नेताओं बल्कि कार्यकतार्ओं में कंफ्यूजन हो गया है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव की घोषणा के दूसरे दिन पार्टी ने दिल्ली में बड़ा सम्मेलन किया और लाखों रुपये खर्च किए। इसके बाद पार्टी के लोग और नेता अपने घरों में सिमट गए हैं। उन्हें अभी तक पता नहीं है गठबंधन होगा या नहीं। कंफ्यूजन की स्थिति ऐसी है कि जो लोग टिकट के दावेदार हैं वे भी अपने इलाकों में ऐक्टिव नहीं हैं।