“
आखिरकार बिलासपुर के राजस्व अधिकारियों ने मिलकर एक गरीब किसान को अपनी जान गवाने में मजबूर कर ही दिया ! अभी हाल ही में तखतपुर विधानसभा में पदस्थ पटवारी ने गरीब किसान से 5000 रूपए की घूस लेकर भी उसका काम नहीं किया,जिससे किसान ने तंग आकर अपने जीवन को समाप्त कर लिया! बिलासपुर जिले और शहर की लगभग 80% जमीनों में कुछ राजस्व अधिकारियों की खुलेआम गुंडागर्दी के कारण शहर की जनता परेशान है,जिसका एक छोटा सा उधाहरण तखतपुर में किसान की आत्महत्या करना है,बिलासपुर तहसील में नायब तहसीलदार एवं तहसीलदार की गुंडागर्दी के कारण आम जनता त्रस्त है! पिछले दिनों जिद्दी युथ संगठन ने इसके खिलाफ मोर्चा भी खोला था और आम जनता को आगाह भी किया था ,लेकिन अधिकारियों की गुंडागर्दी थमी नहीं,लगातार कलेक्टर सारांश मित्तर को शिकायत करने के बावजूद कोई भी अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही नहीं होने के पीछे के कारण को आम जनता समझ रही है,जिद्दी युथ संगठन के विकास सिंह ने बिलासपुर की आम जनता एवं मीडिया साथियों से अपील की है कि जल्द से जल्द भ्रष्ट अधिकारियों के विरोध में सड़क में आयें ताकि बिलासपुर का वातावरण जल्द से जल्द भयमुक्त हो।
विकास सिंह