बिलासपुर 01 अप्रैल 2021। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण शीघ्र करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने एडीएम एवं एसडीएम को तहसील कार्यालयों का सतत् निरीक्षण कर दस्तावेज दुरूस्त करवाने कहा।
मंथन सभाकक्ष में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर ने विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, डायवर्सन, वसूली, के प्रकरणों के निराकरण की गहन समीक्षा की। कलेक्टर नेे कहा कि न्यायालय में आपके समक्ष आने वाले लोगों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के साथ करें। उन्होंने पटवारियों की लगातार समीक्षा करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने राजस्व अभिलेख दुरूस्तीकरण हेतु और बेहतर कार्य करने पर भी जोर दिया। कलेक्टर ने लंबित नामांतरण के प्रकरणों का निराकरण करने एवं भुईयां साफ्टवेयर में प्रविष्टि का कार्य जल्द करने के निर्देश दिए।
बैठक में एडीएम श्री बी.एस.उइके, अपर कलेक्टर सुश्री नुपूर राशि पन्ना, सभी एसडीएम एवं तहसीलदार मौजूद थे।