लीजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी कोरोना हो गया है। उन्होंने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके परिवार का टेस्ट करवा गया था जिसमें सिर्फ सचिन ही पॉजिटिव आये हैं। ट्वीट के अनुसार कोरोना के माइल्ड लक्षण पाए गए हैं जिससे उनके जल्द रिकवर होने की उम्मीद है।
हाल ही में प्रदेश की राजधानी रायपुर में आयोजित रोड सेफ्टी कप के आयोजन में सचिन रायपुर आये थे और उन्होंने मैच भी खेला था। इसके अलावा सचिन ने यहां काफी मस्ती भी की थी। हालांकि उनके प्रशंसक तो पूरे दुनिया में हैं लेकिन रायपुर में भी उनके कई प्रशंसकों ने उनसे मिले थे। उनके साथ और भी दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ी यहां आए हुए थे। जिनमें ब्रायन लारा, सहवाग, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।