बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ प्रशासन की कार्यवाई लगभग ठप्प पड़ी हुई है। हालात यह है कि अब भूमाफिया बेख़ौफ़ होकर अपने काम को अंजाम देने में लगे हुए है, हालांकि प्रदेश के राजस्व मंत्री ने कई बार अवैध प्लाटिंग करने वालो के ऊपर कार्यवाही की बात कही है।पर न्यायधानी में राजस्व विभाग गहरी नींद में मस्त पड़ा हुआ दिखता है।मीडिया में कई बार इस मामले को प्रकाशित भी किया गया था।पर अब तक कार्यवाई के नाम पर बिलासपुर राजस्व विभाग ने एक कागज भी नही चलाया गया है।
नगर निगम में शामिल हुए गांव अवैध प्लाटिंग का अड्डा बनते जा रहे है। किसानों को कृषि कार्य के लिए शासन की ओर से पट्टे पर दी गयी जमीनो की भी खरीदी-बिक्री धड़ल्ले से हो रही है, और कॉलोनाइजर इसका डायवर्सन कराकर कॉलोनी बना रहे है।सुनियोजित तरीके से भूमाफिया इस काम को अंजाम दे रहे है।जानकारी होने के बाद भी राजस्व विभाग इन पर कार्यवाही करना मुनासिब ही नही समझता।
बिलासपुर नगर निगम की सीमा के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध प्लाटिंग का कारोबार भूमाफियाओं के द्वारा किया जा रहा है।जिला प्रशासन को इस अवैध कारोबारियों के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की जरूरत है।लुभावने प्रोजेक्ट दिखाकर आम लोगो को खुलेआम ठगा जा रहा है।न्यायधानी में नियमों की खुलेआम धज्जियां इन भूमाफियाओं और कालोनाइजर के द्वारा उड़ाई जा रही है।आम जनता को ठगी से बचाने के लिए बिलासपुर जिला प्रशासन कब जागेगा।यह अब देखना होगा।बिलासपुर शहर की गिनती प्रदेश के शांत शहरों में होती थी पर आज आये दिन कही न कही मारपीट के मामले सुनने और देखने मे आते है।कम समय मे ज्यादा कमाने के चक्कर मे भूमाफिया अपनी दुकान बेख़ौफ़ होकर चला रहे है।भूमाफिया दूसरे की जमीनों का कब्जा करने में भी पीछे नही है।अब इस शांत शहर से शांति लगभग गायब हो रही है।इन जमीनों के कारोबार में कई ग्रुप लगे हुए है।आयेदिन भूमाफियाओ का आपस मे विवाद की खबरे भी आती है।इस प्रकार अवैध कॉलोनाइजर और भूमाफियाओं पर जिला प्रशासन को नकेल कसने की आवश्यकता है।