Home Uncategorized सांसद अरुण साव ने आईटीआई की मुख्य परीक्षा से वंचित छात्रों को...

सांसद अरुण साव ने आईटीआई की मुख्य परीक्षा से वंचित छात्रों को परीक्षा में बैठने की मांग को लेकर कौशल विकास मंत्री पांडेय से मुलाकात की

0

बिलासपुर। आई.टी.आई की मुख्य परीक्षा से वंचित लगभग 300 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने का एक और अवसर प्रदान करने की मांग कौशल विकास मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिलकर सांसद अरूण साव ने की।
विदित हो कि 10 मार्च को आई.टी.आई की मुख्य परीक्षा की सूचना संस्थाओं को 8 मार्च को अचानक प्राप्त हुई जिसके कारण छात्र-छात्राओं की परीक्षा की सूचना समय पर प्राप्त नहीं हो पाई और उन्हें परीक्षा से वंचित होना पड़ा, जिसमें गौरेला पेण्ड्रा मरवाही एवं बिलासपुर जिला के लगभग 300 छात्र-छात्राएं शामिल है। छात्र-छात्राओं ने इसके लिए जुलूस निकालकर ज्ञापन भी सौंपा था। मामले का संज्ञान होने पर सांसद अरूण साव ने कौशल विकास मंत्री डॉ.महेन्द्र नाथ पाण्डेय से मिलकर परीक्षा से वंचित सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में बैठने का एक और अवसर प्रदान करने की मांग की जिस पर उन्होंने विचार कर शीघ्र उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।