Home Uncategorized *कांग्रेस के राज में अब तक नही बनी तारा,प्रेमनगर और श्रीनगर की...

*कांग्रेस के राज में अब तक नही बनी तारा,प्रेमनगर और श्रीनगर की सड़क…?* *भाजपा ने दिया अल्टीमेटम, धरना प्रदर्शन के साथ होगा जन आंदोलन:*

0


सुरजपुर जिला से सरगुजा सांसद व केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रेणुका सिंह के जिला प्रतिनिधि सुरजपुर व मण्डल अध्य्क्ष रामानुजनगर के द्वारा कलेक्टर सुरजपुर को 22 मार्च को सौंपे अपने ज्ञापन में उललेख किया है कि सड़क डेवलप मेन्ट कॉर्पोरेशन विभाग केद्वारा तारा से रामानुजनगर 50 किलो मीटर सड़क निर्माण कार्य एक सौ पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति विगत 2016 में बीजेपी सरकार में स्वीकृति दी गई थी व कार्य सुरु किय्या गया था किंतु पांच वर्ष होने वाले है सड़क का निर्माण कार्य की हालत यह है कि नौ दिन चले अढ़ाई कोष की कहावत चरिताथ हो रही है जहाँ ढाई साल कोंग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार को हो गई है और ढाई साल से सड़क निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप्प हो गई है।

वही तारा से प्रेमनगर तक सड़क को ठेकेदार के द्वारा खोद दिया गया है वही प्रेमनगर से जिला मुख्यालय सुरजपुर जाने वाली उक्त सड़क बेहद जजर व खस्ताहाल है क्योंकि ठेकेदार के द्वारा रामानुजनगर से प्रेमनगर तक बीच बीच मे सड़को कों खोद कर पथरी ली सड़क बन कर रह गई है जिसमे बाइक चालको को दुपहिया में चलने वालों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है वही सड़क डेवलप मेन्ट कॉर्पोरेशन जो उक्त सड़क का निर्माण एजेंसी है जो काम बन्द कर दिया है वही पहले बीजेपी सरकार में प्रेमनगर एम रामानुजनगर में फोर लेन सड़क बनाया जाना प्रस्तावित था किंतु सूत्रों के द्वारा बताया जा रहा है कि फण्ड न होने के कारण सड़क में जमीन अधिग्रहण नही की जा रही है जबकि पहले सड़क के मध्य से 2,2 मिटर अधिग्रहण किया जाना था लेकिन अब महज 14 मीटर की सड़क बनाया जाएगा।

इस तरह खटाई में पड़ गया है सड़क निर्माण कार्य वही सड़क में फारेस्ट क्लियरेंस हो गई है फारेस्ट को अलग भूमि राजस्व विभाग ने दे दी है इसके बावजूद सड़क का निर्माण कब होगा प्रेमनगर से आने वाले दर्जनों ग्राम वाशियो को आवागमन में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है वही वही जय प्रकाश उपाध्याय ने पत्र में लेख किया है कि (CGRDCL) द्वारा निर्माणाधीन सड़क तारा, प्रेमनगर, रामानुजनगर, कृष्णपुर, मार्ग का स्वीकृति विगत पांच वर्ष पूर्व हुआ था जिसमें सड़क निर्माण कार्य आधा-अधुरा किया गया है, पूर्व में बने सड़क के डामर को उखाड़कर फेंक दिया गया है।

जिसके कारण सड़क पर गिट्टी एवं मिट्टी हो गया, आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रामानुजनगर, छिन्दिया, पवनपुर, गणेशपुर, प्रेमनगर शहर, रघुनाथपुर, कॉटारोली, अभयपुर, तारा के पास सड़क निर्माण कार्य अपूर्ण है। सड़क निर्माण कार्य में अधिग्रहित किये हुए भूमि एवं मकानों का मुआवजा आज दिनॉक तक नहीं दिया गया है। मात्र एक कृषक को बड़ी रकम की मुआवजा दिया गया है। ग्रामीणों एवं कृषकों द्वारा बार-बार सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कराने एवं मुआवजा दिलाने की मांग किया जा रहा है। आगे उल्लेख किया है कि
कि सड़क निर्माण कार्य पर अधिग्रहित किए हुए भूमि की मुआवजा एवं सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने की मांग की है

एक सप्ताह के अन्दर यदि मुआवजा की राशि का भूगतान एवं सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो, भारतीय जनता पार्टी ग्रामीणों एवं कृषकों के साथ उग्र आन्दोलन करेगी।