रायपुर : पं.रविवि की वार्षिक परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया कुछ दिन पहले शुरू हुई। इस बार भी ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए। लेकिन इसके लिए यह भी शर्त रखी गई कि ऑनलाइन आवेदन के बाद इसकी प्रिंट कॉपी संबंधित कॉलेजों में जमा करनी होगी। इसलिए ऑनलाइन आवेदन के बाद छात्र प्रिंट काॅपी जमा करने के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं। बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने के वजह से कॉलेजों में लंबी-लंबी कतारें लग रही है। बड़ी संख्या में छात्रों के पहुंचने से कॉलेजों को भी परेशानी हो रही है। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी करना मुश्किल हो रहा है।
रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है। लेकिन फिर भी कॉलेजों में फार्म जमा करने के लिए छात्रों की भीड़ लग रही है। नतीजा कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना कॉलेजों के सामने बड़ी चुनौती बन गई है। वार्षिक परीक्षा के आवेदन के लिए रविवि की व्यवस्था को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।
जब छात्रों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिए, तो फिर इसकी प्रिंट कॉपी क्यों मंगायी जा रही है? वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार इसमें बदलाव किया जाना था। कुछ कॉलेजों के अधिकारियों ने बताया कि छात्रों के आवेदन जमा करने में परेशानी हो रही है। इस बारे में विवि के अफसरों से कहा गया है लेकिन कोई राहत नहीं मिली। गौरतलब है कि रविवि की वार्षिक परीक्षा में हर बार बड़ी संख्या में छात्र आवेदन करते हैं। पिछली बार करीब डेढ़ लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इस बार भी छात्र संख्या अधिक होने का अनुमान है।
रविवि की वार्षिक परीक्षा पिछली बार मार्च में शुरू हुई थी। हालांकि, कोरोना संक्रमण की वजह से बाद में परीक्षाएं स्थगित की गई थी। दोबारा सितंबर में इसका आयोजन किया गया था। लेकिन वार्षिक परीक्षा 2021 का आयोजन अप्रैल में भी होना मुश्किल है। कोरोना संक्रमण की वजह से सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित की गई है। इसके आयोजन के बाद वार्षिक परीक्षा होगी। इसलिए माना जा रहा है कि अप्रैल में भी वार्षिक परीक्षा का आयोजन नहीं होगा। गौरतलब है कि बीए, बीकॉम, बीएससी समेत अन्य कक्षाओं के लिए वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इसमें बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं।
रविवि की वार्षिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सामान्य शुल्क के साथ खत्म हो गई है। विलंब शुल्क के साथ 31 मार्च तक ऑनलाइन फार्म भरे जाएंगे। आवेदन के बाद छात्रों को प्रिंट कॉपी निकालकर कॉलेजों में जमा करना है। इस वजह से कॉलेजों में अभी छात्रों की भीड़ देखने को मिलेगी। शिक्षाविदों का कहना है कि शनिवार को आवेदन की आखिरी तारीख थी। कॉलेजों में छात्रों की लंबी-लंबी कतारें लगी थी। कई छात्र फार्म जमा नहीं कर पाए। इसलिए सोमवार को भी कॉलेजों में छात्रों की भीड़ लग सकती है।