Home Uncategorized न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री अरपा हमारा गौरव –...

न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री अरपा हमारा गौरव – मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल

0



बिलासपुर 20 मार्च 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आज बिलासपुर जिले में एक निजी होटल मे आयोजित न्यायधानी गौरव सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं अन्य सेवाओं से जुड़े लोगों का सम्मान किया। कार्यक्रम मंे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि बिलासपुर से मेरा आत्मीय संबंध रहा है। अरपा नदी से भावनात्मक लगाव है, अरपा हमारा गौरव है। सीमित संसाधनों के बावजूद बिलासपुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।


न्यायधानी गौरव सम्मान, बिलासपुर की बात कार्यक्रम में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विभिन्न मुद्दों पर अपने विचार रखें। उन्होंने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री हरदीप एस पुरी से कई दौर की बैठकें हुई है। 3सी कैटेगरी लाइसेंस के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ा है। छत्तीसगढ़ एकमात्र राज्य है जहां एयरपोर्ट के लिए पारित अशासकीय संकल्प में ही 27 करोड़ रूपए के बजट का प्रावधान कर दिया गया था। जिस प्रकार बिलासपुर जिले को एयरपोर्ट की सुविधा दी गई है उसी प्रकार जिले के विकास के लिए छ.ग. सरकार द्वारा पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमने कार्गाे हब की मांग इसलिए की हैं ताकि यहां के उत्पादों को बाहर का बाजार मिल सके। हमारा प्रयास है कि छ.ग. के कोदो कुटकी को हम ब्रांड बना सके। यहां उत्पादित किए जाने वाले चीजों में वैल्यू एडीशन की आवश्यकता है। हम सी-मार्ट खोलने का प्रयास कर रहें है। जिससे छ.ग. में उत्पादित सभी वस्तुएं एक ही जगह पर लोगों को आसानी से मिल जाएँ। उन्होंने कहा कि यह प्रदेश किसानों का प्रदेश है। सरकार किसानों के हित के लिए सदैव प्रयासरत् है। किसानों के हित में हम लगातार लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि अधोसरंचना विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
कार्यक्रम में छ.ग. शासन के उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्री श्री उमेश पटेल, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, महापौर श्री रामशरण यादव, बिलासपुर विधायक श्री शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह, बेलतरा विधायक श्री रजनीश सिंह, मस्तूरी विधायक डाॅ. कृष्णमूर्ति बांधी, लोरमी विधायक श्री धरमजीत सिंह, कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत अग्रवाल, नगर निगम के सभापति श्री शेख नजरूद्दीन, श्री अटल श्रीवास्तव, श्री विजय केशरवानी सहित बड़ी संख्या मंे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
क्रमांक 327/ रचना
–00–