Home Uncategorized समग्र ब्राह्मण परिषद रायगढ़ शहर कार्यकारिणी का गठन…

समग्र ब्राह्मण परिषद रायगढ़ शहर कार्यकारिणी का गठन…

0

समग्र ब्राह्मण परिषद् एक अग्रशील संस्था के रूप में तेज़ी से अपनी पहचान बनाने में सफ़ल हो रही है । समाज के हर क्षेत्र में कार्य करते हुए संस्था एक नई दिशा और नए लक्ष्यों के साथ अनवरत् आगे बढ़ रही है ।
वर्तमान में संगठन के विस्तारीकरण का कार्य पूरे प्रदेश में चल रहा है । इसी परिपेक्ष्य में रायगढ़ ज़िला इकाई के तत्वावधान में संगठन का विस्तारीकरण करते हुए रायगढ़ नगर परिषद् का गठन किया गया है । पूर्व में संगठन द्वारा मातृशक्ति परिषद् व युवापरिषद् की ज़िला इकाई का गठन किया जा चुका है । संस्था के इन अंगों द्वारा लगातार सामाजिक कार्य संपादित कर संस्था को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है ।
नवगठित शहर इकाई से भी अपेक्षा है कि, वह संस्था के सभी अंगों के साथ अपनी तालमेल बिठाते हुए संगठन को आगे बढ़ाने एवँ सामाजकल्याण हेतु कार्यों में अपना योगदान देते हुए संस्था के नियमों एवँ अनुशासन का परिपालन कर अपनी कर्त्तव्य निष्ठा का परिचय देंगे तथा संगठन को उच्च स्तर तक ले जाने में भी अपनी भूमिका निभाएँगे । मातृशक्ति ज़िलाध्यक्ष श्रीमती आंचल शुक्ला एवँ ज़िला युवापरिषद् के अध्यक्ष पं. रावेंद्र पांडेय ने नवगठित इकाई को अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए संगठन में हर संभव सहयोग की अपेक्षा की है ।
नवगठित शहर परिषद् में नियुक्त पदाधिकारियों में शहर अध्यक्ष कुमारी प्रियंका अग्निहोत्री, शहर उपाध्यक्ष द्वय पं. अभिषेक शर्मा, कुमारी सृष्टि मिश्रा, शहर सचिव पं. अनुज शर्मा, सहसचिव द्वय पं. अमित मिश्रा, पं. अंकित सतपथी, संगठन विस्तार सचिव द्वय कुमारी रिमझिम तिवारी, कुमारी प्राची पांडेय , संवाद प्रमुख पं. अभिषेक मिश्रा का नाम उल्लेखनीय है ।
सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति की हार्दिक शुभकामनाएँ संगठन परिवार ने ज्ञापित की है ।