बिलासपुर : कुछ दिन पहले ही बात है 6 चक्का अशोक लीलैंड 1214 (1109) वाहन चालक उमेश यादव पिता राजकुमार यादव निवासी ग्राम-परपटिया थाना कमलेश्वरपुर जिला सरगुजा निवासी गाड़ी को चलाया करता था। दिनांक 11 मार्च 2021 को गाड़ी नंबर सीजी 10 एटी 6144 सरगांव से प्रजापति ट्रांसपोर्ट के द्वारा लोड कर कोलकाता जानी थी। गाड़ी की नेशनल परमिट होने की वजह से गाड़ी अंतरराज्यीय शहरों में भी आवाजाही बनी रहती है, इस कारण से गाड़ी मालिक के द्वारा अपना निजी एटीएम कार्ड ड्राइवर को दिया गया था। जिसका उपयोग ड्राइवर पेट्रोल भरवाने व खाने खुराक में परेशानी ना हो इस वजह से वाहन मालिक ने उसे दिया था। उक्त दिन जिस दिन गाड़ी कोलकाता जाने वाली थी उस दिन ड्राइवर के कहने पर वाहन मालिक ने ड्राइवर को दिए गए अकाउंट एटीएम पर 17500 की राशि को ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ट्रांसफर किया, बोला जाकर पेट्रोल पंप पर डीजल भरवा लेना बचा हुआ पैसे का उपयोग जितना खर्चा लगेगा उसमें करना। जिसको ड्राइवर उमेश के द्वारा अंतू लाल पेट्रोल पंप रायपुर रोड पर 13720 का डीजल भरवाया गया। लेकिन मैसेज 16220 का आया। बाकी पैसे को ड्राइवर ने एटीएम कार्ड स्वैप कर पैसा लेकर और डीजल बेचकर गाड़ी को संदिग्ध हालत में छोड़ फरार हो गया जिसकी शिकायत के लिए गाड़ी मालिक द्वारा 1 हफ्ते से हिरवी थाना का चक्कर लगा रहा है किंतु मामले की सुनवाई अभी तक नहीं हुई है और ड्राइवर अपने मोबाइल को चालू कर बेखौफ घूम रहा है।
उपस्थित पुलिस कर्मचारियों द्वारा गाड़ी मालिक को यह आश्वासन दिया जाता है कि आपके आवेदन पर कार्यवाही होगी लेकिन एफ आई आर पंजीबद्ध अभी तक नहीं हुआ। थाना प्रभारी साहू कभी थाने पर ही उपस्थित नहीं रहते। इसी प्रकार से पुलिस की लापरवाही के चलते कई सारे अपराधी अंजाम देकर बेखौफ घूम रहे हैं इससे उनका हौसला लगातार बढ़ते जा रहा है।