बिलासपुर। भारतीय स्टेट बैंक रतनपुर शाखा में स्थित महामाया देवी ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के माध्यम से 27 लाख 19 हजार 626 रुपये आहरण कर लिया गया है। मामला सामने आने पर ट्रस्टियों में हड़कंप मच गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही बैंक से भी की गई है।
बिलासपुर। भारतीय स्टेट बैंक रतनपुर शाखा में स्थित महामाया देवी ट्रस्ट के खाते से क्लोन चेक के माध्यम से 27 लाख 19 हजार 626 रुपये आहरण कर लिया गया है। मामला सामने आने पर ट्रस्टियों में हड़कंप मच गया है। इस मामले की शिकायत पुलिस के साथ ही बैंक से भी की गई है। प्रारंभिक जांच में मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित एसबीआइ से रकम निकलने की बात सामने आई है।
महामाया मंदिर का संचालन के लिए ट्रस्ट का गठन किया गया है। यहां श्रद्घालुओं के दान से एकत्र राशि को बैंक जमा किया जाता है। अध्यक्ष व मैनेजिंग ट्रस्टी के संयुक्त हस्ताक्षर से भुगतान होता है। मंदिर के ट्रस्टी प्रत्येक 15 दिनों में खाते से स्टेटमेंट निकालकर परीक्षण करते हैं।
बीते 16 मार्च को ट्रस्टियों ने बैंक से स्टेटमेंट निकालकर मिलान किया, तब उनके होश उड़ गए। दरअसल स्टेटमेंट में 27 लाख 19 हजार 626 रुपये चेक के माध्यम से आहरण होने का उल्लेख था। ट्रस्टियों ने चेक का मिलान किया तो इस नंबर का चेक ही नहीं था। बैंक ने 26 फरवरी से 16 मार्च के बीच छह चेक से रकम आहरण किया है। उसे ट्रस्ट ने किसी को दिया ही नहीं है।
प्रसारित किया गया समाचार साक्षम या सूत्रों के ऊपर निर्भर करता है इस पर किसी प्रकार से छत्तीसगढ़ उजाला न्यूज़ जवाबदेही नहीं होगा।