नई दिल्ली
बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत अपेक्षा के मुताबिक हंगामेदार रही। विपक्षी दलों ने पहले दिन संसद में पेट्रोल-डीजल की महंगाई का मुद्दा काफी जोर-शोर से उठाया। इस कारण उच्च सदन राज्य सभा की कार्यवाही दूसरी बार स्थगित करनी पड़ी। सदन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने महंगाई के मुद्दे पर कहा, “पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये और 80 रुपये प्रति लीटर हैं। एक्साइज ड्यूटी, सेस लगाने से 21 लाख करोड़ रुपये जमा हुई है। इसके कारण किसानों समेत पूरा देश मुश्किलों का सामना कर रहा है।”
शून्यकाल निलंबित करने की मांग
कांग्रेस सांसद ने प्रश्नकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया और सभापति एम. वेंकैया नायडू से इसपर चर्चा के लिए शून्यकाल की कार्यवाही टालने की मांग की। इस दौरान सदन में हंगामा भी होता रहा। नारेबाजी के बीच सभापति ने सदन की कार्यवाही पहले 11 बजे तक स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही दुबारा शुरू हुई तो विपक्षी सांसद फिर से हंगामा करने लगे जिससे उप-सभापति हरिवंश को दूसरी बार कार्यवाही 1 बजे तक स्थगित करने का फैसला करना पड़ा।
महंगाई के मुद्दे पर विपक्ष लाल
ध्यान रहे कि संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। पेट्रोल-डीजल, एलपीजी, सीएनजी, पीएनजी, कम दूरियों के रेल टिकट, रेलवे प्लैटफॉर्म टिकट आदि की कीमतें बढ़ने के मद्देनजर पहले से ही अटकलें लग रही थीं कि विपक्ष संसद सत्र में इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा। आज जब सत्र शुरू हुआ तो राज्यसभा में विपक्ष ने महंगाई के मुद्दे पर मोर्चा संभाला।
Rajya Sabha Session Today : बीजेपी सांसद सोनल मानसिंह ने राज्यसभा में की अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की मांग
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सांसदों को मिला मौका
इससे पहले, सभापति ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिला सांसदों को पहले बोलने का मौका दिया। बीजेपी सांसद सोनल मानसिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की तरह ही अंतरराष्ट्रीय पुरुष दिवस मनाने की भी मांग की। वहीं, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जब महिलाओं का आबादी 50% है तो संसद और विधानसभाओं में उन्हें 50% आरक्षण क्यों नहीं दिया जाता।