Home Uncategorized बिग बॉस सीजन 12 के बाद अब 13 वें सीजन की भी...

बिग बॉस सीजन 12 के बाद अब 13 वें सीजन की भी तैयारी हो गयी

0

बिग बॉस 12 सीजन ने खास कमाल नहीं दिखाया है। लेकिन इसके बाद खबरें थीं कि शो में दो सालों का ब्रेक होगा। चूंकि मेकर्स की प्लानिंग थी कि वह नये फॉरमेट की तैयारी में जुटे हुए थे। लेकिन अब खबर है कि कोई ब्रेक नहीं होगा। 12वें के बाद अब 13 वें सीजन की भी तैयारी हो गयी है। चैनल पहले से ही इस शो को फ्लोर पर ले जाने का निर्णय ले चुका है। फिलहाल शो को लेकर कोई आॅफिशियल घोषणा नहीं हुई है। जबकि यह खबर सामने आ गयी है कि शो का प्लेटफॉर्म वहीं होगा। एक खबर यह भी थी कि शो कलर्स से हट कर जीटीवी पर जायेगा। लेकिन इस खबर पर भी पूरी तरह से विराम लग चुका है। बता दें कि इस शो ने दर्शकों को पिछले सीजन में खास आकर्षित नहीं किया था। टीआरपी चार्ट में शो को खास जगह नहीं मिल पायी थी। शो में खास हस्तियां भी नहीं थीं, जिनका नाम बड़े विवाद में आया हो। साथ ही शो में कोई कपल जोड़ी भी नहीं बनी थी।