Home Uncategorized देश के नेता यहां मोदी को गालियां देते हैं, वहां पाकिस्तान में...

देश के नेता यहां मोदी को गालियां देते हैं, वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

0

धार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को धार में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विपक्ष वायुसेना की कार्रवाई पर सवाल उठा कर उसका मनोबल कम कर रहा है। मोदी ने कहा, एयरस्ट्राइक पाक में हुई लेकिन इसका सदमा भारत में बैठे कुछ लोगों को लगा। विपक्ष के नेता उस दिन से इस तरह से चेहरा लटकाए हुए हैं जैसे न जाने कौन सा दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। मोदी ने कहा, पहले मुझे 16 फरवरी को धार आना था, लेकिन पुलवामा में आतंकी हमले के कारण वो कार्यक्रम टल गया था। आज ऐसे समय आपके बीच आया हूं, जब उस हमले का हमारी वायुसेना ने आतंकियों के घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दिया है। भारत ने अब आतंकियों और आतंक के सरपरस्तों को डंके की चोट पर कह दिया है कि अब उनके सामने सुधरने के अलावा कोई रास्ता नहीं है। फिर भी नहीं सुधरेंगे तो क्या करेंगे, क्या होगा, ये भी बता दिया गया है। देश का दुर्भाग्य है यहां मौजूद कुछ लोग सेना पर सवाल उठा रहे। मोदी ने कहा देश के नेता यहां मोदी को गालियां देते हैं, वहां पाकिस्तान में इनके लिए तालियां बजती हैं।