Home Uncategorized अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी...

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी।

0

बॉलीवुड डेस्क: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने इटली में गुपचुप तरीके से शादी की थी। जिसमें केवल खास दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। उन्होंने शादी को गोपनीय रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए थे जिसमें वो सफल भी हुए थे। हाल ही में वोग मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में अनुष्का ने कहा कि शादी की जानकारी केवल उनके परिवार वेडिंग प्लानर मैनेजर और स्टाइलिस्ट को थी ।इसे गोपनीय बनाने के लिए हमने नकली नामों का इस्तेमाल किया था।
अनुष्का बताती है कि जब शादी के लिए केटर्स बुक करने की बात आई तो हमने नकली नाम का उपयोग किया। विराट को हमने राहुल नाम दे दिया था। हमने डिजाइनर सब्यासाची के साथ हुई मीटिंग को भी काफी गुप्त रखा था। क्योंकि हम बहुत ही साधारण रूप से शादी करना चाहते थे। हम नहीं चाहते थे कि सेलिब्रिटीज या मीडिया का जमावड़ा हो। वहां केवल 42 लोग मौजूद थे और माहौल जैसा हमें चाहिए था ठीक वैसा था।