Home Uncategorized सोमवार को जॉन अब्राहिम की अपकमिंग फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर ( raw)...

सोमवार को जॉन अब्राहिम की अपकमिंग फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर ( raw) का ट्रेलर लॉन्च।

0

बॉलीवुड डेस्क : सोमवार को जॉन अब्राहिम की अपकमिंग फिल्म रोमियो अकबर वॉल्टर ( raw) का ट्रेलर लॉन्च हुआ। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर जॉन ने देश के हालात पर बात की। हाल ही में हुए पुलवामा अटैक भारत के एयर स्ट्राइक और भारत-पाक के बीच तनाव को लेकर जॉन ने कहा -जंग जरूर होनी चाहिए लेकिन दो देशों के बीच नहीं बल्कि आतंकवाद के खिलाफ। इसके लिए कड़े कदम उठाते हुए हमें इसे जड़ से खत्म करना चाहिए।
1971 में हुए भारत-पाक युद्ध की कहानी पर आधारत रॉ 5 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म में जॉन एक जासूस बने हैं और 28 अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। जॉन के अलावा मोनी रॉय जैकी श्रॉफ और सिकंदर खेर भी हैं।डायरेक्शन रॉबी ग्रेवाल ने किया है।