Home Uncategorized कंगना ने करण जौहर पर साधा निशाना।

कंगना ने करण जौहर पर साधा निशाना।

0

मुंबई: कंगना ने करण जौहर पर निशाना साधा है। दरअसल करण जौहर ने IFFA के मंच पर कंगना का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि वह जॉबलेस हैं और उनसे जॉब चाहती हैं। अब कंगना ने भी करण के इस बयान का जवाब दिया है।
कंगना ने कहा है कि जरा करण जौहर मेरा टैलेंट देखें और अपनी फिल्में देखें। कुछ लोगों को च्यवनप्राश के डोज की जरूरत होती है। कंगना ने ये भी कहा, मुझे किसी का सपोर्ट नहीं चाहिए। मैं अपने बलबूते सक्सेसफुल हुई हूं।
कंगना इन दिनों अपनी बायोपिक डायरेक्ट करने को लेकर भी चर्चा में हैं। बाहुबली के स्क्रिप्ट राइटर केवी विजेन्द्र प्रसाद इस फिल्म को लिखेंगे और कंगना डायरेक्ट करेंगी। इस फिल्म का प्री-प्रोडक्शन कंगना की आने वाली फिल्म “पंगा” और “मेंटल है क्या” के बाद शुरू होगा।