Home देश एक और विश्व रिकार्ड प्रयागराज के नाम…… परिवहन निगम की एक साथ...

एक और विश्व रिकार्ड प्रयागराज के नाम…… परिवहन निगम की एक साथ 503 शटल बसों की परेड कराने का

0

प्रयागराज। व्यवस्था साफ-सफाई श्रद्धालुओं की भीड़ का विश्व रिकार्ड बनाने के बाद एक और विश्व रिकार्ड प्रयागराज के नाम हो गया। यह रिकार्ड परिवहन निगम की एक साथ 503 शटल बसों की परेड कराने का बना। गुरुवार को सोरांव-नवाबगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रयागराज बाईपास गिनीज बुक आॅफ वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका गवाह बना। इन सभी बसों ने 3.2 किलोमीटर का सफर बिना रुके 40 मिनट में तय किया। गुरुवार को सोरांव के माधोनगर बिगहिया में प्रमुख सचिव परिवहन निगम आराधना शुक्ला ने सुबह 8.55 बजे बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके पहले कुंभ में श्रद्धालुओं के लिए आईं 510 बसें हाईवे पर नौ किलोमीटर लंबी कतार में खड़ी की गईं।