Home देश 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार जाकर आतंकी कैंपों पर बम गिराकर...

12 मिराज विमानों ने एलओसी पार जाकर आतंकी कैंपों पर बम गिराकर उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया

0

नई दिल्ली । पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3रू30 पर एलओसी के पार आतंकी कैंपों पर 1000 किलो के बम गिराए। वायुसेना के सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है। आतंकी कैंपों पर किए गए ये हमले मिराज.2000 लड़ाकू विमान से किए गए हैं। वायुसेना के सूत्रों के हवाले से आगे बताया जा रहा है कि 12 मिराज विमानों ने एलओसी पार जाकर आतंकी कैंपों पर बम गिराकर उन्हें पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। भारतीय वायुसेना के सूत्रों के हवाले से कहा 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एसओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार को आरोप लगाया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफराबाद सेक्टर में नियंत्रण रेखा एलओसी का उल्लंघन किया है। सेना की मीडिया शाखा अंतर.सेवा जन संपर्क आईएसपीआर के महानिदेशक मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्वीट किया हैं। भारतीय वायुसेना के विमान मुजफराबाद सेक्टर से घुसे। पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से समय पर और प्रभावी जवाब मिलने के बाद वह जल्दबाजी में अपने बम गिरा कर बालाकोट के करीब से बाहर निकल गए। जानमाल को कोई नुकसान नहीं हुआ है। उन्होंने लिखा है भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तानी नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी वायुसेना ने तुरंत जवाब दिया। भारतीय विमान लौट गए। बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकी संगठन जैश.ए.मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली थी। जम्मू.श्रीनगर हाईवे पर यह हमला उस समय हुआ था जब सीआरपीएफ के 78 गाड़ियों के एक काफिले को जैश आतंकी ने विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी को जवानों से भरे बस में भिड़ा दिया, जिससे बस के परखच्चे उड़ गए थे। गौरतलब है कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान रोजाना एलओसी पर मोर्टार दाग रहा है। इसी बीच पिछले दिनों पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखकर भारत की शिकायत की थी। उन्होंने भारत पर आरोप लगाया था कि उनका देश शांति चाहता है लेकिन भारत युद्ध की तैयारी कर रहा है।