Home Uncategorized फिल्म टोटल धमाल ने पहले ही दिन 16.50 करोड़ रुपए का कारोबार...

फिल्म टोटल धमाल ने पहले ही दिन 16.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया

0

बॉलीवुड डेस्क । इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म टोटल धमाल को अच्छी शुरूआत मिली है। दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया पर फिल्म ने पहले ही दिन 16.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करके यह जानकारी शेयर की। शनिवार होने की वजह से दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। बड़े सर्किट में अच्छा प्रदर्शन तरण के मुताबिक, नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हुई फिल्म ने पहले दिन धमाल मचा दिया। बड़े सर्किट में फिल्म ने धमाकेदार कलेक्शन किया है। मेट्रो और बड़े शहरों में फिल्म के प्रति अपवर्ड ट्रेंड देखा गया है। उनके अनुसारए दूसरे दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी संभव है जो फिल्म के अच्छे वीकेंड कलेक्शन में मद्दगार साबित होगी। फॉक्स स्टूडियो और अजय देवगन फिल्म्स ने किया प्रोडक्शन इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अजय के अलावा अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, अरशद वारसी और रितेश देशमुख प्रमुख रोल में हैं। अजय देवगन फिल्म्स, फॉक्स स्टार स्टूडियो और पेन इंडिया लिमिटेड के कोलैबरेशन से बनी टोटल धमालए धमाल सीरीज की तीसरी फिल्म है। इससे पहले धमाल 2007 और डबल धमाल 2011 नाम की फिल्में आ चुकी हैं। दोनों का निर्देशन इंद्र कुमार ने ही किया था।