Home देश स्कूल बस के अंदर से पहली कक्षा का एक मासूम बच्चा नीचे...

स्कूल बस के अंदर से पहली कक्षा का एक मासूम बच्चा नीचे गिर गया… पहिए के नीचे दबने से मौत

0

जयपुर। स्कूली बसों के हादसाग्रस्त होने की घटनाएं वैसे तो आए दिन सुनने को मिलती हैं लेकिन राजस्थान के हिंडौन सिटी गुडला रोड पर हुआ यह हादसा किसी का भी दिल दहला सकता है। यहां एक खस्ताहाल निजी स्कूल बस के अंदर से पहली कक्षा का एक मासूम बच्चा नीचे गिर गया और पहिए के नीचे दबने से उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही की शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक करौली के एक निजी स्कूल की बस गुडला गांव से विद्यार्थियों को करौली ला रही थी। खस्ताहाल बस के अंदर चद्दर भी टूटी हुई थी। अचानक बस के अंदर बैठा गुडला पहाड़ी निवासी कक्षा एक का विद्यार्थी यश पुत्र राधे गुर्जर बस के अंदर से ही नीचे गिर गया जिससे मासूम को बस के पहियों ने कुचल दिया। उसे गम्भीर हालात में करौली अस्पताल लेकर आए चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। करौली के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना ने बताया कि कृष्णा चिल्ड्रन एकेडमी स्कूल की बस पहाड़ी गांव से विद्यार्थियों को ला रही थी, बस में सवार बैठा विद्यार्थी गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद स्कूल संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे से गुस्साए गुर्जर समाज के लोगों ने शाम के समय जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप पीड़ित परिवार को मुआवजे दिलाने की मांग की। उन्होंने बताया कि स्कूल की क्षतिग्रस्त बस छात्र-छात्राओं को लेकर आ रही थी, जिससे गिरे बालक को बस ने कुचल दिया। स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई और पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया गया तो आंदोलन किया जाएगा। अधिकारियों की लापरवाही से बेखौफ स्कूल संचालक चला रहे कंडम बसें निजी स्कूल की बस के अंदर से ही विद्यार्थी के गिरने से परिवहन, यातायात व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की गम्भीर लापरवाही सामने आई है। जिस बस से बालक गिरा वह बस लगभग कंडम हालात में थी। बस के अंदर चद्दर नहीं थी। बताया जा रहा है कि इसी प्रकार अन्य स्कूलों की भी क्षतिग्रस्त बस सड़क पर दौड़ रही हैं, जिनकी काफी समय से जिम्मेदार विभाग के अधिकारियों ने जांच तक नहीं की। इस कारण निजी स्कूल के संचालक मनमर्जी से क्षतिग्रस्त बसों को चलाकर विद्यार्थियों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं।