Home देश 20 से 21 फरवरी के बीच तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और...

20 से 21 फरवरी के बीच तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना

0

चंडीगढ़ । पंजाब तथा हरियाणा सहित पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले दो दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा 20 से 21 फरवरी के बीच तेज हवा के साथ ओलावृष्टि और अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों में कहीं कहीं बारिश होने तथा उसके बाद अगले दो दिन अनेक स्थानों पर बारिश की संभावना है। 20 से 21 फरवरी के दौरान कहीं कहीं तेज हवा के साथ ओले पड़ने के आसार हैं। मौसम के पूर्वानुमान से किसानों की चिंता बढ़ गयी हैं। शहर में आज बादल छाये रहे तथा हल्की बूंदाबांदी हुई जिससे मौसम ठंडा रहा और पारे में गिरावट आ गई। चंडीगढ, अंबाला, रोहतक, बठिंडा, दिल्ली का पारा क्रमश: 11 डिग्री, करनाल 8 डिग्री, नारनौल 10 डिग्री, हिसार, भिवानी, सिरसा का पारा क्रमश: 12 डिग्री, अमृतसर तथा आदमपुर का पारा नौ डिग्री, लुधियाना आठ डिग्री, पटियाला नौ डिग्री, हलवारा 10 डिग्री, बठिंडा 11 डिग्री, श्रीनगर शून्य डिग्री तथा जम्मू का पारा 10 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में हिमपात तथा बारिश हुई जिससे शीतलहर तेज हो गई है। भुंतर तथा धर्मशाला का पारा चार डिग्री, शिमला छह डिग्री, सुंदरनगर सात डिग्री, उना नौ डिग्री, नाहन पांच डिग्री, कल्पा शून्य से कम तीन डिग्री रह गया है।