Home Uncategorized भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 15 फरवरी को राजधानी में आगमन

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का 15 फरवरी को राजधानी में आगमन

0

रायपुर । राजधानी में आगामी 15 फरवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन हो रहा है। अमित शाह का दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा है। अमित शाह का यह दौरा एक दिवसीय है और इस दौरान वे शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे । अमित शाह के दौरे को लेकर ये जानकारी बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दी। धरमलाल कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि अमित शाह 15 फरवरी को रायपुर आ रहे है। वें रायपुर समेत दुर्गए राजनांदगांवए महासमुंद के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं और उसके ऊपर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद हमारे अन्य नेता भी आयेंगे।