Home देश 9 साल के बच्चे के साथ एक साल तक यौन शोषण का...

9 साल के बच्चे के साथ एक साल तक यौन शोषण का मामला दर्ज

0

मलप्पुरम । केरल में अजीबोगरीब मामला सामने आया है। ये मामला है 9 साल के बच्चे के एक साल तक यौन शोषण का। यौन शोषण रेप की आरोपी 36 साल की एक महिला है जोकि पीड़ित के अंकल की पत्नी है। आरोपी महिला के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है। पीड़ित छात्र ने डॉक्टर को बताया कि महिला 1 साल से उसका शोषण कर रही थी और समय-समय पर उसके साथ गंदी हरकतें करती थी। चाइल्डलाइन मलप्पुरम कोआॅर्डिनेटर अनवर के. ने कहा हमने इस बात की पुष्टि की, कि महिला ने कई महीनों से बच्चे का यौन शोषण किया जिसकी वजह से उसके मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा था। बच्चे की हालत खराब होती जा रही थी। इस कारण उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया जहां उसने डॉक्टर को सारी बात बताई। आरोपी लड़के के अंकल की पत्नी है और जो उसके घर के पास ही रहती है। तेनिपलम सब इंस्पेक्टर बीनू थॉमस ने बताया कि चाइल्डलाइन के बयान के आधार पर हमने मामला दर्ज कर लिया है। अब आगे की जानकारियों का खुलासा होगा। उधर, जिला एरेनुकलम में 9 साल के कैंसर पीड़ित बच्चे के यौन शोषण के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है।