Home देश कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया

कमिश्नर के घर पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में लिया

0

कोलकाता। शारदा घोटाले में कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई टीम को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। जहां एक ओर पुलिस कोलकाता में सीबीआई के जॉइंट डायरेक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंच गई। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के डीजीपी कमिश्नर राजीव कुमार के आवास में पहुंच गए, जहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अधिकारियों के साथ मीटिंग करने पहुंचीं। कोलकाता मेयर फिरहाद हाकिम भी पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंचे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ के लिए जब टीम कमिश्नर आवास पहुंची तभी वहां कुछ देर बाद कोलकाता पुलिस और सीबीआई अफसरों के बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई। इसके बाद बिधाननगर पुलिस ने सीबीआई के दफ्तर सीजीओ कॉम्प्लेक्स पर कब्जा कर लिया। सीबीआई टीम को हिरासत में लेने के बाद उसे पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस टीम द्वारा सीबीआई अफसरों को कस्टडी में लेने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आनन-फानन में पुलिस कमिश्नर के घर पहुंचीं और वहां पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग शुरू कर दी।

राजीव कुमार के बचाव में उतरीं ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रोज वैली और शारदा पोंजी घोटाले जैसे मामलों में सीबीआई की ओर से तलब किए गए कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के बचाव में उतर आईं। उन्होंने बीजेपी पर बदले की भावना वाली राजनीति करने का आरोप लगाया। ममता ने कहा कि कोलकाता पुलिस कमिश्नर दुनिया के सबसे अच्छे लोगों में से एक हैं। उनकी ईमानदारी और बहादुरी निर्विवाद है। वह 24 घंटे काम कर रहे हैं और हाल ही में केवल एक दिन की छुट्टी ली है।

ममता बनर्जी ने लगाया केंद्र सरकार पर आरोप
ममता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, बीजेपी नेतृत्व राजनीतिक बदले की ओछी भावना से काम कर रहा है। न सिर्फ राजनीतिक दल उनके निशाने पर हैं बल्कि पुलिस को नियंत्रण में लेने और संस्थानों को बर्बाद करने के लिए वे सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। हम इसकी निंदा करते हैं। गौरतलब है कि राजीव कुमार 1989 बैच के पश्चिम बंगाल काडर के आईपीएस अधिकारी हैं। पिछले सप्ताह वह निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक में भी शामिल नहीं हुए थे। इस पूरे मामले में खास बात यह है कि सीबीआई टीम रेलवे के इन्स्पेक्टर जनरल तमल बासु के अलावा कोलकाता अडिशनल कमिश्नर विनीत कुमार गोयल से भी पूछताछ करना चाहती है।

दस्तावेजों के साथ कमिश्नर के घर पहुंची थी सीबीआई टीम?
मीडिया रिपोर्ट्स में इस पूरे मामले को लेकर एक और अहम बात सामने आई है कि पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर पहुंची सीबीआई टीम के पास पूछताछ के सभी दस्तावेज मौजूद थे। इसके बावजूद सीबीआई टीम को चारों ओर से घेरकर हिरासत में ले लिया गया।