Home Uncategorized स्काउट्स एवं गाइड्स की 5वीं जिला स्तरीय वार्षिक रैली संपन्न

स्काउट्स एवं गाइड्स की 5वीं जिला स्तरीय वार्षिक रैली संपन्न

0

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स रायपुर मंडल के तत्वाधान में रेलवे इंस्ट्ट्यिूट ग्राउंड वैगन रिपेयर शॉप कॉलोनी रायपुर में 5वीं जिला स्तरीय वार्षिक रैली और कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप के अंतिम दिन रंगोली, सामान्य ज्ञान एवं चित्रकारी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि महाप्रबंधक द.पू.म.रेलवे सुनील सिंह सोइन एवं अध्यक्षा सेक्रो द.पू.म. रेलवे नम्रता सोइन थे। महाप्रबंधक ने परेड की सलामी ली। पायनियरिंग प्रोजेक्ट तथा अन्य प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया। महाप्रबंधक ने स्काउट्स एवं गाइड्स को अपने उदबोधन में कहा कि व्यक्ति को कर्मशील होना चाहिए एवं हमेशा आगे बढ़ते रहने की कोशिश करनी चाहिए। महाप्रबंधक की उपस्थिती में रंगारंग लोकनृत्य का आयोजन किया गया एवं सभी ग्रुप के प्रतिभागियों को ग्रेड शील्ड प्रदान की गई। समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक, द.पू.म.रेलवे, रायपुर कौशल किशोर, रेखा कौशल अध्यक्षा, सेक्रो रायपुर मंडल, अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर शिव शंकर लकड़ा (इंफ्रा.) अपर मंडल रेल प्रबंधक, रायपुर अमिताव चौधरी (ओपी.), प्रदीप कांबले, मुख्य कर्मशाला प्रबंधक, रायपुर एवं सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।