Home देश जिस्मफिरोशी के आरोप में 18 युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

जिस्मफिरोशी के आरोप में 18 युवक-युवतियों को पुलिस ने पकड़ा

0

अमृतसर। यहां शुक्रवार को एक होटल में रेड डालकर पुलिस ने जिस्मफिरोशी के आरोप में 18 युवक-युवतियों को पकड़ा। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर युवक कॉलेज जाने वाले थे, जो घर से पढ़ने के बहाने निकलकर आए थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिछले काफी दिनों से हुसैनपुरा इलाके के लोगों की ओर से पुलिस से शिकायत की जा रही थी। शुक्रवार को सूचना के बाद पुलिस ने होटल कपूर रेजिडेंसी में रेड डाली। अधिकारियों ने बताया कि होटल मालिक को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।