Home देश शादी की सालगिरह पर पत्नी ने शहीद पति के साथ ली सेल्फी

शादी की सालगिरह पर पत्नी ने शहीद पति के साथ ली सेल्फी

0

नई दिल्ली- सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें शहीद कर्नल एमएन राय मुनीन्द्रनाथ राय की पत्नी प्रियंका राय अपनी शादी की सालगिरह पर पति के स्टेच्यू के साथ सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। भावुक क्षणों की इस तस्वीर को यूजर्स काफी शेयर कर रहे हैं, युद्ध सेवा पदक से नवाजे जाने के एक ही दिन बाद जम्मू कश्मीर के त्राल में 27 जनवरी 2015 को आतंकियों से लड़ते हुए कर्नल एमएन राय शहीद हो गए थे, शहीद कर्नल एमएन राय को शहादत से एक दिन पहले ही गणतंत्र दिवस के मौके पर वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के रहने वाले कर्नल एमएन राय नौ गोरखा राइफल्स में कार्यरत थे लेकिन फिलहाल 42 राष्ट्रीय राइफल्स में प्रतिनियुक्ति पर थे, उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है। सेना के अफसर फ्रंट आॅपरेशन में नेतृत्व और चरमपंथ प्रभावित इलाके में युवाओं तक पहुंच के लिए कमांडिंग आॅफिसर राय की सराहना करते नहीं थकते हैं।