Home देश छोटे किसानों को सौगात, खाते में हर साल जाएंगे 6 हजार

छोटे किसानों को सौगात, खाते में हर साल जाएंगे 6 हजार

0

नई दिल्ली। चुनावी साल में यूनियन बजट से सरकार की कोशिश सभी वर्गों को सौगात देकर खुश करने की है। किसानों के लिए इस बजट में कई बड़े ऐलान की उम्मीद की जा रही थी। कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने किसानों को निराश नहीं करते हुए उनके लिए कुछ बड़ी घोषणाएं कीं। छोटे किसानों के खाते में हर साल 3 किस्त में 6 हजार रुपये की योजना को कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन अय्यर ने अच्छी पहल करार दिया। किसानों के लिए सौगात की घोषणा करते हुए कहा, ‘किसानों के लिए किसान विकास सम्मान योजना मिलेगा। छोटे किसान जिनके पास 2 हेक्टेयर ( लगभग 5 एकड़) तक जमीन है, उन किसानों के खाते में हर साल 6 हजार रुपये जाएंगे। यह राशि 3 इंस्टॉलमेंट में सीधे बैंक खातें में जाएगी। छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों को न्यूनतम राशि मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि दी जाएगी। इससे लगभग 12 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।’छोटे किसानों के खाते में हर साल 3 किस्त में 6 हजार रुपये की योजना को कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन अय्यर ने कहा, ‘सरकार की यह योजना औक न्यूनतम समर्थन मूल्य को नेक पहल कह सकते हैं। हालांकि, यह तेलंगाना और ओडिशा जैसे राज्यों से कम है और सरकारी खजाने के लिए भी मुश्किल है, लेकिन इस पहल को लागू किया जाना असंभव नहीं है।’ वित्त मंत्री ने घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना से 12 करोड़ छोटे और मध्यम किसानों को लाभ मिलेगा। अनुमानित तौर पर इस पर लगभग 75 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। गोयल ने कहा, ‘किसानों के कल्याण और उनकी आय दोगुनी करने के लिए हमारी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला किया। 22 महत्वपूर्ण फसलों का न्यूनत समर्थन मूल्य (एमएसपी) 1.5 गुना बढ़ाने का फैसला लिया।’ तीन राज्यों में मिली विधानसभा चुनावों में हार के बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि किसानों को खास सौगात देकर मोदी सरकार खुश करेगी। गोयल ने अपने बजट भाषण में यह भी कहा कि मोदी सरकार के करीब पांच साल में किसानों की आय लगभग दोगुनी हो गई है। आम चुनावों के पहले कृषि क्षेत्र के लिए यह बड़ी सौगात कही जा सकती है।