Home Uncategorized बड़ी खबर : देश में 45 साल में बेरोज़गारी दर उच्च स्तर...

बड़ी खबर : देश में 45 साल में बेरोज़गारी दर उच्च स्तर पर पहुंची, क्या कह गये राहुल गाँधी

0

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस यानी एनएसएसओ की 2017-18 की रिपोर्ट के अनुसार, देश में बेरोजगारी बीते 45 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। देश में बेरोजगारी की दर 6.1 फीसदी पहुंच चुकी है। इसी रिपोर्ट का राहुल गांधी ने ट्वीट में जिक्र किया है। देश में रोजगार घटने और बेरोजगारी बढ़ने को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, “देश में नौकरियां नहीं हैं। सरकार ने 2 करोड़ नौकरियों का वादा किया था। 5 साल बाद उनके लीक हुए जॉब क्रिएशन रिपोर्ट कार्ड से राष्ट्रीय आपदा का पता चलता है। बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे उच्च स्तर पर है। 2017 से 2018 के बीच 6.5 करोड़ युवा बेरोजगार हैं। अब वक्त आ गया है कि नरेंद्र मोदी जाएं।”