Home देश ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से की मुलाकात

ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से की मुलाकात

0

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर शनिवार को कोलकाता पहुंचे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और कोलकाता के मेयर और बंगाल के शहरी विकास और नगरपालिका मामलों के मंत्री फिरहाद खान ने पीएम मोदी का एयरपोर्ट पर स्वागत किया, इसके बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजभवन में पीएम मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद सीएम ममता बनर्जी ने बताया, ‘मैंने पीएम से कहा कि बंगाल के लोग एनआरसी और सीएए स्वीकार नहीं है, इस पर पीएम ने कहा कि यहां मैं दूसरे कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए आया हूं, उन्होंने कहा कि इस पर बात करने के लिए आप दिल्ली आइए,’ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसे एक शिष्टाचार मुलाकात बताया। बता दें कि पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150वीं सालगिरह के जश्न और कई कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों के बीच प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे पर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने दौरे से पहले ट्वीट किया, ‘मैं आज और कल पश्चिम बंगाल में रहने को लेकर उत्साहित हूं, मैं रामकृष्ण मिशन में समय बिताने को लेकर खुश हूं और वह भी तब जब हम स्वामी विवेकानंद की जयंती मना रहे हैं। उस स्थान के बारे में एक विशेष स्थान भी है,’ उन्होंने आगे लिखा, “फिर भी वहां कुछ कमी होगी।” उन्होंने लिखा, “आदरणीय स्वामी आत्मस्थानंदजी वहां नहीं होंगे, मुझे जन सेवा को प्रभु सेवा का सिद्धांत उन्होंने ही सिखाया था, रामकृष्ण मिशन में उनकी अनुपस्थिति अकल्पनीय है।” बता दें कि पीएम मोदी कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के 150 वें सालगिरह के जश्न और विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, इसके अलावा पुनर्निर्मित की गईं चार ऐतिहासिक इमारतों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जइस दौरान वे रबिंद्र सेतु (हावड़ा पुल) पर एक लाइट एंड साउंड शो का भी उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा पीएम रामकृष्ण मठ तथा रामकृष्ण मिशन के वैश्विक मुख्यालय बेलूर मठ जाएंगे, बता दें 2015 के लोकसभा चुनाव के बाद वे पहली बार पश्चिम बंगाल जा रहे हैं।