Home Uncategorized प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 कल्याण मार्ग में आग, मौके पर पहुंची...

प्रधानमंत्री के सरकारी आवास 7 कल्याण मार्ग में आग, मौके पर पहुंची दमकल की 9 गाड़ियां

0

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकारी आवास 7 कल्याण मार्ग में आग लगने की खबर है। मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं। घटना शाम 7.25 की है, आग लगने की सूचना मिलते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया। न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि ये मामूली आग है जिस तुरंत ही काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री के सिक्योरिटी कार्यालय में रखे इनवर्टर में आग लगी है। लगने की बात सामने आ रही है। हालांकि अभी फायर विभाग की तरफ से इस बारे में कोई अधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। बताया जा रहा है कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे फायरकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं।